Saturday, January 7, 2012

टीईटी : मार्कशीट के लिए दौड़ रहे आवेदक


टीईटी : मार्कशीट के लिए दौड़ रहे आवेदक

आगरा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) ने आवेदकों की धड़कने बढ़ा दी है। प्रक्रिया में देरी से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। डायट में आवेदन बढ़ता जा रहा है। अभी तक आवेदकों की मार्कशीट का कोई अता-पता नहीं है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कोई जानकारी देने वाला नहीं है। आवेदक सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। डायट में टीईटी के आवेदकाें की संख्या करीब 25 हजार पहुंच गई है। रोजाना बड़ी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। अंतिम तिथि नौ जनवरी है, तब तक आवेदनों की संख्या और भी बढ़ जाएगी। टीईटी की परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले आवेदकों को लंबा इंतजार रास नहीं आ रहा है। लिहाजा प्रतिदिन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य कार्यालय में आवेदक पहुंच रहे हैं। मार्कशीट की जानकारी के लिए आवेदकों को एक से दूसरे कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है।
डायट से आवेदकों को जेडी कार्यालय और जेडी कार्यालय से डायट में भेजा जा रहा है। दोनों कार्यालयों में मार्कशीट को लेकर कोई निर्देश शासन या फिर माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्तर से नहीं उपलब्ध कराया गया है। दफ्तरों में यह चर्चा भी जोरशोर से चल रही है कि टीईटी की परीक्षा दोबारा से करानी पड़ेगी। टीईटी का नेट पर पड़ा रिजल्ट भी हटा दिया गया है।
News : Amar Ujala (7.01.2012)

No comments: