Monday, January 16, 2012

शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया में देरी पर रोष जताया

शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया में देरी पर रोष जताया

सम्भल : टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बैठक में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रहे देरी पर रोष व्यक्त किया गया।
रविवार को टीईटी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की चौधरी सराय में हुई बैठक में प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लटकने पर अफसोस जाहिर किया गया
वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षकों के चयन हेतु टीईटी पात्रता परीक्षा ली गई थी। उक्त परीक्षा में केवल योग्य परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया लटकी हुई है। कहा कोर्ट में भर्ती प्रक्रिया पर याचिका दायर कर बाधित करने का प्रयत्‍‌न किया जा रहा है। यह उन परीक्षार्थियों का काम है जो परीक्षा में असफल रहे अथवा कम अंक हैं। शासन से जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग की। बैठक में महफूज हुसैन, जावेद अख्तर, अफजल हुसैन, सतीश कुमार, नवल सिंह, शुजा हुसैन, फहीम बाबू, मु. दानिश अली, मु. तालिब, गुलाम साबिर आदि थे।
 Jagran ( 15.01.2012)

No comments: