Friday, January 6, 2012

बीटीसी में दाखिले को देना होगा शपथपत्र

बीटीसी में दाखिले को देना होगा शपथपत्र

कार्यालय संवाददाता, हाथरस : बीटीसी के जरिए शिक्षक बनने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं को इस बार अपने दाखिले से पूर्व नोटरी का शपथ पत्र देना होगा, जिससे कि उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जाए तो विभागीय अधिकारियों को कोई दिक्कत न आए।
जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी आदि का प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षुओं की नियुक्ति परिषदीय विद्यालयों में होती है। लेकिन इस वर्ष से बीएड और बीटीसी धारकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया है। पूर्व में तमाम शिक्षक गलत तरीके से विद्यालयों में तैनात हो गए। विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्रों का सही तरीके से सत्यापन नही कराया। बीते साल में कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमें शिक्षकों ने मूल प्रमाण पत्र फर्जी लगाकर नौकरी हासिल कर ली। शिकायत होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी तीन शिक्षकों को पूर्व में ही निलंबित कर सेवा समाप्त कर चुके हैं। दो माह पूर्व बीटीसी 2011 के लिए आवेदन पत्र छात्रों से मांगे गए थे। आवेदन पत्र आने के बाद डायट प्रशासन ने फामरें की फीडिंग कराकर सूची तैयार कर डीएम से अनुमोदन ले लिया। अनुमोदन मिलने के बाद डायट प्रशासन ने बीएसए, डीआईओएस कार्यालय सहित डायट में बीटीसी की सूची चस्पा करा दी। पिछले एक हफ्ते से डायट कार्यालय में सूची में आये छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई जा रही है। अधिकारियों द्वारा पात्र छात्रों के मूल प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि बाद में किसी छात्र के प्रमाण पत्र गलत निकलें तो विभाग के अधिकारियों को फजीहत न झेलनी पड़े। डायट प्राचार्य हरवंश सिंह की मानें तो पात्र छात्रों से दाखिले के समय इस बाबत शपथ पत्र मांगा जायेगा तब उन्हें प्रवेश दिया जायेगा।

**********************************
Vishaka

No comments: