Friday, January 6, 2012

निश्शक्तों को देना होगा कट आफ मा‌र्क्स में छूट

निश्शक्तों को देना होगा कट आफ मा‌र्क्स में छूट

रांची : झारखंड एकेडमिक कौंसिल (जैक) द्वारा ली गई प्राथमिक व उर्दू शिक्षक सह शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के कट आफ मा‌र्क्स में निश्शक्त अभ्यर्थियों को छूट देना होगा। राज्य निश्शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा ने इसे लेकर मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी को पत्र लिखा है। पत्र में एनसीटीई के उस गाइडलाइन का हवाला दिया गया है, जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा में राज्य सरकार द्वारा आरक्षित क्षेणी के अभ्यर्थियों के अलावा निश्शक्तों को भी कट आफ मा‌र्क्स में छूट देने की बात कही गई है। निश्शक्तता आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि एससी-एसटी की भांति निश्शक्तों को भी कट आफ मा‌र्क्स में छूट मिले ताकि इनके साथ भेदभाव न हो। इसे लेकर उन्होंने परीक्षा परिणाम में संशोधन की बात कही है।

No comments: